About Me


Best whatsapp tricks in hindi

Hello dosto
Aaj ham janenge Best whatsapp trcks in hindi agr aap bhi janna chahte hai to blog padhe aur jaan le

दोस्तों आज हम facebook and other social media platforms से कही ज्यादा whatsapp पर Online होते है । और इस पर आपने भी कोई Whatsapp group बनाया होगा , या फिर आप भी किसी व्हाट्सअप ग्रुप से connect होंगे । पर शायद रोज एक सी चीजो को देख – देख कर आप bore हो गए हो , सच बताऊ तो में भी whatsapp बिलकुल नाम मात्र के लिए ही  चलाता था ।
बस Group पर भेजे गए whatsapp massage को पड़ने के लिए ही में Online आता था । क्योंकि मुझे whatsapp की कोई भी खास बात पता नही थी , पर जैसे ही मुझे whatsapp के कुछ Interesting tricks का पता लगा उसके बाद मुझे whatsapp bore नही बल्कि मजेदार लगने लगा । यकीन मानिए जैसे ही आप इन Useful tricks को follow करेंगे आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने में कुछ ज्यादा ही मजा आएगा ।
तो चलिए इन useful whatsapp tricks को Step by step आपको बताते है । और आपकी Whatsapp knowledge को जरा और बढ़ाते है ।

WHATSAPP TIPS AND TRICKS IN HINDI

सबसे पहले whatsapp के कुछ Tips आपके साथ  share करते है , जो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है । whatsapp को इस्तेमाल करते वक्त आपने कभी भी इसके features को जानने की कोशिश नही की होगी । जब में Whatsapp पर नया था , मेने शायद ही कभी इसकी setting को open किया हो । पर अगर आप इन्हें जाने तो Whatsapp इस्तेमाल करना  काफी interesting हो जाता है । तो चलिए Whatsapp के कुछ Interesting tips को  जानते है ।
FIRST WHATSAPP TIPS 

HIDE YOUR LAST SEEN [ last seen Hide करना ]
Whatsapp पर यह एक बड़ा interesting option है । जब कभी आप अपने किसी Friend की Profile open करे , तो आप देखेंगे कि सबसे Top पर लिखा हुआ होगा Last seen 1:30 am जिससे आपको पता चल जाता है , कि आपका दोस्त कब Online आया था ।
पर कभी -कभी आपको किसी दोस्त का last seen नही दिखाई देता होगा । वो इसलिए क्योंकि उसने अपना Last seen hide किया होता है । दोस्तों कई बार हम चाहते है , की किसी को पता न चले की हम आज Online आये थे  । उस दिन हम अपने इस option का इस्तेमाल कर सकते है ।
last seen hide करने के लिए आपको कुछ
Interaction को Follow करना होगा ।
Open whatsapp → Go to Setting → click on account → click on privacy →select last seen → select Nobody and Done
PHOTO के माध्यम से समझे 

whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

SECOND WHATSAPP TIPS
OFF YOUR AUTO DOWNLOAD MODE [ Auto download mode off करना ]
अगर आपके whatsapp पर photos , video , gif , audio आपके बिना Download किये डाउनलोड पर लग जाती है , तो इसका मतलब है । आपका Auto download mode का on होना । इसकी on होने की वजह से हमारा Data बेकार में  खर्च हो जाता है । अपने Auto download mode को off करने के लिए बस इन  instructions को Follow करे ।
go on whatsapp → click on setting → click on data usage → select when using mobile data → Remove all tick → click on OK

PHOTO के माध्यम से समझे 


whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

THIRD WHATSAPP TIPS
WHATSAPP SHORTCUT
हम सभी के Whatsapp पर कुछ contect बड़े ही personal होते है । जिनसे हम कुछ ज्यादा ही समय तक chating करते है । तो ऐसी condition पर हम इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर उस content को अपने mobile की home screen पर लगा सकते है , जिसके बाद हम बिना Whatsapp को open किये सीधे यही से उन्हें msg send कर सकते है । अपने favorite contect को Home screen  पर लाने के लिए इसके कुछ instructions को Follow करे ।
Go on whatsapp → long press on contect →click on setting → click on add chat shortcut → and Done
अब आप देखेंगे की आपके phone की home screen पर वो Contect number show होने लगेगा ।
PHOTO के माध्यम से समझे
whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi
FOURTH WHATSAPP TIPS
STAR YOUR FAVORITE MASSAGE
कई बार हमें Whatsapp ग्रुप के कुछ msg बहुत ज्यादा पसंद आते है , और हम उन्हें बार – बार पड़ना चाहते है । तो ऐसे में हम उन massages को Star कर अपनी favorite list में डाल सकते है । जिसके बाद हमें जब भी मन करे , हम उन्हें वहां से आसानी से पड़ सकते है । Favorite Massage को star कैसे करे ? इसके लिए कुछ instructions को Follow करे ।
Go on whatsapp → long press on your favorite msg → click on star logo
Msg को Star कर अगर आप उन्हें पड़ना चाहे तो आप Starred massage पर क्लिक कर अपने favorit messages को पड़ सकते है ।
PHOTO के माध्यम से समझे

whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi


FIFTH WHATSAPP TIPS

WHATSAPP QUOTE FEATURES
इस Option की मदद से आप अपने किसी भी friend के msg का reply उसी के msg में add कर दे सकते है । दोस्तों वैसे तो आप अपने friend को easily reply कर सकते है , पर अगर आपको अपने किसी group पर किसी single person के msg का reply करना हो तो आप वहां पर इस option का इस्तेमाल कर सकते है ।
इसके लिए नीचे दिए गए instructions को Follow करे ।
Whatsapp पर जाये → जिस msg का reply देना है , उस पर long press करे →  अब reply के option पर click करे →अपना msg type करे → और send button पर click करे ।
PHOTO के माध्यम से समझे

whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

SIX WHATSAPP TIPS
SEND A MSG TO ALL IN ONE TIME [ एक साथ सबको msg send करे । ]
किसी एक msg को अगर आपने अपने सभी Whatsapp contect को send करना हो तो आप उस msg को एक – एक करके Send करते होंगे । पर अगर आप इस Tips को follow करे , तो आप उन सभी contect को एक साथ msg send कर सकते है । जिससे आपका काफी time की बच जायेगा ।
Whatsapp पर जाये →setting वाले option पर क्लिक करे → new broadcast पर क्लिक करे → contect select करे → और right पर क्लिक करे ।
PHOTO के माध्यम से समझे

whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

अब अगर आप इस broadcast पर कोई भी msg send करेंगे तो वह आपके select किये गए , हर number पर send हो जायेगा ।
SEVEN WHATSAPP TIPS

Blue tick hide karna

जब आपका कोई Friend आपका msg पड़ लेता है , तब आपने देखा होगा , उस msg के आगे Blue tick का Shine आ जाता है । जिससे आपको पता लगता है , की आपका दोस्त आपके msg को देख रहा है । पर कभी – कभी हम किसी वजह से नही चाहते की उसे पता चले  हम उसके msg को पड़ रहे है । तो ऐसे पर यह Tip बडे काम आती है । Blue tick hide करने के लिए नीचे Interaction को देखे ।
Whatsapp खोले →Setting Open करे → Privacy पर Click करे → अब आप देखेंगे सबसे नीचे एक option होगा Read receipt → उस पर क्लिक का निशान होगा उसे हटा दीजिये → आपका Blue tick Hide हो जाएगा ।
PHOTO के माध्यम से समझे

whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

चलिये यह तो हो गये Whatsapp के कुछ tips अब आपको कुछ popular whatsapp tricks बताते है ।

SOME INTERESTING WHATSAPP TRICKS [ व्हाट्सअप के कुछ मजेदार Tricks ]

 FIRST WHATSAPP TRICKS
Use 2 whatsapp in one phone [ एक मोबाइल पर दो whatsapp का इस्तेमाल करना ]
कई लोग जब इस बारे में सुनते है , तो इस पर बिलकुल विश्वास नही करते उनका कहना होता है , की यह तो नामुमकिन है । मेरा उन सभी से यह कहना है , की आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नही है । एक मोबाइल पर दो whatsapp चलाया जा सकता है । और Nayaseekhon पर मैने इसकी पूरी एक post लिखी हुई है । आप उसे यहां से पड़ सकते है ।
Use 2 whatsapp in one android phone [ एक फोन पर दो व्हाट्सअप अकाउंट बनाये ]
SECOND WHATSAPP TRICKS
Whatsapp hacking tricks
मेरे हिसाब से यह सबसे बेहतरीन ट्रिक्स है । क्योंकि आप भी किसी न किसी का whatsapp account hack करके जरूर देखना चाहोगे । तो इसके लिए मेने already एक post लिखी हुई है , आप उसे यहां से आसानी से पड़ सकते है ।
THIRD WHATSAPP TRICKS
secure your whatsapp account
Whatsapp को Hack कैसे करे यह तो आप जान चुके होंगे ।  पर जो सबसे Important बात है , वह यह है कि हम इसे security कैसे दे जिससे इसे हैक होने से बचाया जा सके । तो इसके लिए भी में एक trick लेकर आया हूं , जिसको आपने Carefully follow करना है । और यकिन मानिये उसके बाद आपके Whatsapp account को कोई खतरा नही होगा । इसकी सबसे खास बात यह है , कि इसके लिए आपको किसी दूसरे Sucurity App की जरुरत नही होगी ।
Whatsapp Sucurity के लिए सबसे पहले अपने  phone पर whatsapp की APP को open कर लीजिए । अब नीचे दिए गए instructions को Follow करे ।
Whatsapp Setting पर जाये → Account पर click करे →अब two step verification के पर क्लिक करे →अब Setting को Enable करे → कोई  Sucurity password डाले → sucurity password confirm करने के लिए Repeat डाले→अब अपनी Email डालिये → confirm email डालिये → अब आपका Two step verification complete हो गया होगा → Done पर click करे ।
PHOTO के माध्यम से समझे



whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi
whatsapp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

अब जब भी आप अपना whatsapp open करेंगे , तो वह आपसे आपका password पूछेगा । इसकी खास बात यह है कि जब तक आप इसे disable न करे यह बंद नही होगा ।
FOURTH WHATSAPP TRICKS
Change your older number
इस trick के जरिये हम अपने older whatsapp number को change कर सकते है । कई बार हमारा पुराना नंबर किसी वजह से बंद हो जाता है । तो ऐसी Condition पर हम अपने पुराने नंबर को new number से replace कर सकते है । older number को new number से replace करने के लिए नीचे दिए गये Interaction को Follow करे ।
Whatsapp को open करे → Setting पर Click करे → Account पर click करे →Change number के option पर क्लिक करे → अब अपना old number डाले और उसके नीचे New number डाले → और Done पर click करे । लीजिये हो गया आपका whatsapp number change . अब अगली trick की तरफ बढ़ते है ।
PHOTO के माध्यम से समझे

WhatsApp tips and tricks in hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

FIFTH WHATSAPP TRICKS
Add background image
अगर आप Whatsapp को थोड़ा और interesting बनाना चाहते है । तो उस पर background image को add कर सकते है, जिससे आपके लिए Whatsapp पर Chat करना थोड़ा और मजेदार हो जाएगा । Whatsaap पर background image को add करने के लिए नीचे दिए Interaction को Follow करे ।
Whatsapp को open करले → अब setting पर जाये → Chats के Option पर click करे →Wallpaper के option को Click करे → अब gallery से अपनी पसंदीदा image select करे  → और SET पर click करे । आपकी Background image upload हो जाएगी ।
PHOTO के माध्यम से समझे

WhatsApp-tips-and-tricks-in-hindi
WhatsApp tips and tricks in hindi

SIX WHATSAPP TRICKS
Change your friends profile picture
जी हां , आप अपने किसी भी  whatsapp member की profile picture को अपने मन मुताबिक बदल सकते है , इसे आप एक तरीके का Prank भी बोल सकते है । इसकी मदद से आप अपने किसी भी friend को Prank   कर अपनी Trick का लोहा मनवा सकते है । किसी भी  Profile को change करने के लिए सबसे पहले आपको उस Friend की profile photo को open करना है । अब कुछ Interaction को Carefully पड़े ।
SD Card को Open कर लीजिए → अब Whatsapp के folder को open करे → Whatsapp profile photos पर click करे
अब आपको इस Folder पर अपने Friends की Profile picture दिखाई देंगी । जिस  किसी friend की profile  को आपने change करना है । उस photo के Rename को Copy कर लिजिये । अब जिस भी new image से अपने Friend की  profile को change करना है । उस Image के Rename को Delete कर friend की profile के rename को उसकी जगह paste  कर दीजिए । और उस new image को  Copy करके whatsapp Profile picture के folder पर paste कर दीजिए ( जिस फोल्डर  पर आपके friend की Whatsapp profile photo है , उसी Folder पर Paste करना है । )
अब फिर से Whatsapp को open करे → उसी friend की Profile को open करे → अब Refresh करे → आप देखेंगे कि उस friend की Profile Change हो चुकी होगी ।
जब आपका Friend यह देखेगा तो वह भी आपको इस Trick के लिये Salute करेगा ।
BONUS TRICK
चलिए जाते जाते एक bonus trick भी सीखते जाइये। यह whatsapp का नया है feature है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को whatsapp sticker send कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए यह पोस्ट दोस्तों को व्हाट्सप्प स्टीकर कैसे भेजे? पड़े।
तो यह थे Whatsapp के कुछ Tips and tricks जिनको इस्तेमाल कर आप अपने  Whatsapp  के experience को कई गुना बढ़ा सकते हैं । दोस्तों हर चीज़ अपने आप में बहुत मजेदार होती है । जरुरत है , तो बस उसके कुछ Secret को जानने की और Whatsapp के कुछ वही Secrets हमने आपको इस पोस्ट पर बताये है  । उम्मीद करते है , आपको इनसे कुछ नया सीखने को मिलेगा ।
अगर यह Post आपको पसंद आया हो , तो इसे अपने Friends के साथ भी  जरूर Share करे । और हमारा fb fan page Like करना न भूलें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ