Hello and welcome friend
तो कैसे है आप दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे app के बारे में जिसे दुनिया भर में बहुत प्रयोग किया जाता है। भारत मे 1,5 million से भी ज्यादा लोग उस app का प्रयोग करते है। तो दोस्तो उस app का नाम है whatsapp दोस्तो इस app के जरिए आप अपने मित्र , भाई, बहन,मम्मी , पापा, और अपने रिस्तेदारो से जुड़े रह सकते है। इस एप्प से आप फ़ोटो , text, document, ऑडियो, वीडियो, अपने परिजनों को भेज सकते है। मतलब दोस्तो यह आप के कुछ कम भी कर देता है, और आप दूर रहकर भी मिल जाते है। इस app से आप call , भी कर सकते है, तथा वीडियो कॉल भी कर सकते है।तो आपको इस एप्प को डाउनलोड करना ही चाहिए लेकिन अगर आपने अभी तक डाउनलोड नही किया है तो इस post को अंत तक पढ़े हमने इस post से बताया है कि आप कैसे अपने device में व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर सकते है।
तो कैसे है आप दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे app के बारे में जिसे दुनिया भर में बहुत प्रयोग किया जाता है। भारत मे 1,5 million से भी ज्यादा लोग उस app का प्रयोग करते है। तो दोस्तो उस app का नाम है whatsapp दोस्तो इस app के जरिए आप अपने मित्र , भाई, बहन,मम्मी , पापा, और अपने रिस्तेदारो से जुड़े रह सकते है। इस एप्प से आप फ़ोटो , text, document, ऑडियो, वीडियो, अपने परिजनों को भेज सकते है। मतलब दोस्तो यह आप के कुछ कम भी कर देता है, और आप दूर रहकर भी मिल जाते है। इस app से आप call , भी कर सकते है, तथा वीडियो कॉल भी कर सकते है।तो आपको इस एप्प को डाउनलोड करना ही चाहिए लेकिन अगर आपने अभी तक डाउनलोड नही किया है तो इस post को अंत तक पढ़े हमने इस post से बताया है कि आप कैसे अपने device में व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर सकते है।
Whatsapp in Iphone
1. "App store" को अपने फ़ोन में "open" करे।
2. "Search icon" पर "click" करे और "whatsapp search" करे।
3.फिर " get"बटन पर क्लिक करे जिससे यह इनस्टॉल होगा।
4. अब आप इसमें "Apple id Password" डालिये जिससे install पूरा हो जाएगा।
Whatsapp in Android phone
1.सबसे पहले आप" play store" open करे।
2.search icon पर click करे और "whatsapp" search करे।
3.अब install दबाय और सभी permission को
Accept कर ले।
4.अब यह app खुद से download होकर install हो जायेगा।
Whatsapp in windows
1. Windows के स्टोर या whatsapp के official website से app को download कीजिए।
2.अब इसे install करे
3. अब whatsapp open कर qr code scan करे।
ऐसा करके आप computer में भी व्हाट्सएप्प चला पाएंगे।
Whatsapp for Mac operating system
1.App store को अपने laptop में open करे।
2.अब whatsapp serach करे और get option पर click करे।
3.अब apple id password डाले।
4.अब Qr code फ़ोन से स्कैन करे।
तो भाइयों अंत मे इतना ही कहूंगा कि समय के साथ चलो मतलब whatspp से अपने family ओर अपने girlfriend को मैसेज करो पप्पी😘😘, दो या गालिया😶 हमे क्या? भाई डिजिटल समय मे आप भी डिजिटल हो मतलब समय के साथ आप भी चलो।बस इनका गलत प्रयोग मत करना।
धन्यवाद, अगर पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर कर देना।
0 टिप्पणियाँ