About Me


क्या आप भी मोटापा घटाने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं l

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप मोबाइल ऐप का उपयोग अपनी मोटाई को घटाने मे करते हैं तो क्या यह सेफ है या फिर कुछ गलत है l
credit: third party image reference
मोटापे के शिकार ऐसे लोग जो स्मार्टफोन ऐप्प की मदद से अपने हर दिन के खाने पर नज़र रखते हैं l वे काफी मात्रा वज़न घटाने में सफल होते हैं l ड्यूक यूनिवर्सिटी द्वारा किया गए अध्धयन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है l शोधकर्ताओं के मुताविक ये ऐप्प वजन कम करने की दिशा में खासतौर पर अमेरिका में काफी सफल साबित हुआ है
credit: third party image reference
अध्धयन की रिपोर्ट एक ऑनलाइन हेल्थ जर्नल मे प्रकाशित हुई है l ज़्यादा वजन वाले लोग के तीन समूहों पर कुछ माह तक चले अध्धयन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है l उनकी मोटाई काफी हद तक कम रही है l उनलोगो की मोटाई मे पहले से कुछ कमी आई है l तो अगर आप भी मोटाई घटाने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं तो बिना दर के उसका उपयोग किया करे l लेकिन उसी ऐप का उपयोग करे जो अच्छी हो l
credit: third party image reference
क्योकि मार्केट मे बहुत सारे ऐप आपको देखने को मिल जाते हैं l तो आप सेफ ऐप का ही उपयोग करे l
और अगर आप डॉक्टर की सलाह लेते हैं तो यह ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है l
credit: third party image reference
हमारी जानकारी पसंद आए तो इसे लाइक, शेयर और कमेंत
जरूर करे और हमे फॉलो भी कर ले l
राम राम "जय हनुमान
इस आर्टिकल में लिखी गई बातें लेखक के निजी विचार हैं, रोज़धन ना ही इन विचारों को दर्शाता है ना ही इनकी पैरवी करता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ