डिजिटल असिस्टेंट के बीच प्रतिस्पार्ध बढ़ती है जा रही है। सैन फ्रांसिस्को की रिसर्च फर्म लूप वेंचर की एनुअल टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल असिस्टेंट यूजर की हर सवाल को बेहतर तरीके से समझता है और 93% तक सही जवाब देता है। स्मार्टफोन यूजर द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देने के मामले में गूगल असिस्टेंट ने एक बार फिर बाजी मार ली है और अपने कॉम्पीटिटर सिरी और एलेक्सा को पीछे छोड़ दिया है। 2018 में भी गूगल 86% के साथ सबसे आगे था।
एलेक्सा की सुविधा थर्ड पार्टी ऐप पर बेस्ड है
- रिसर्च टीम में गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और सिरी जैसे डिजिटल असिस्टेंट की क्षमताओं को परखने के लिए सभी से 800 सवाल पूछे। जिसमें से गूगल असिस्टेंट 93% जवाब सही दिए जबकि सिरी ने 83% और एलेक्सा ने 80% सही जवाब दिए।
- लूप वेंचर की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2018 में भी गूगल असिस्टेंट 86% सही जवाबों के साथ अपने प्रतिद्वंदियों से आगे था। जबकि सिरी 79% और एलेक्सा 61% तक ही सीमित था।
- टेस्टिंग में आईओएस 12.4 पर बेस्ड सिरी, एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करने वाले गूगल पिक्सल XL के गूगल असिस्टेंट और आईओएस ऐप के जरिए एलेक्सा को शामिल किया गया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के कॉरटाना को शामिल नहीं किया गया।
- टेस्टिंग के दौरान गूगल असिस्टेंट पूछे गए सभी 800 सवालों के सही जवाब देने में कामयाब हुए और टॉप परफॉर्मर की लिस्ट में शामिल हो गया जबकि सिरी दो सवालों को समझ नहीं पाया जबकि एलेक्सा ने एक सवाल का गलत जवाब दिया।
- रिपोर्ट में सामने आया कि सिरी फोन बेस्ड फंक्शन जैसे कॉलिंग, टेक्स्ट, ई-मेल, कैलेंडर और म्यूजिक के लिए बेहतर है। गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों ही फोन के ओएस में इंस्टॉल होती है।
- एलेक्सा थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ही काम करती है। इसके जरिए वॉयल मैसेज और अन्य एलेक्स डिवाइस को कॉलिंग की जा सकती है जबकि इससे टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल नहीं किए जा सकते।
- रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्सा कॉमर्स के सवालों के लिए बढ़िया है जबकि गूगल असिस्टेंट से प्रोडक्ट और सर्विस जैसी सुविधाओं के बारे में पूछा जा सकता है उदाहरण के तौर पर कोई सामान कहा से खरीदा जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ